आगरा : करवा चौथ पर महिला शिक्षक रहेंगी कार्यमुक्त
आगरा: 62वीं माध्यमिक विद्यालयी जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता (जिला एथलेटिक्स रैली) 18 से 20 अक्टूबर तक होगी। 19 अक्टूबर को करवाचौथ होने से महिला प्रधानाचार्य, क्रीड़ा प्रभारी व महिला शिक्षक स्वयं को मुक्त रखे जाने की मांग कर रही थीं। इसे देखते हुए डीआइओएस जितेंद्र यादव ने उन्हें कार्य से मुक्त रखे जाने का आदेश किया है। माध्यमिक विद्यालयों की जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रएं भाग लेते हैं। छात्रओं की वजह से इसमें महिला शिक्षकों, महिला प्रधानाचार्य व क्रीड़ा प्रभारियों की भी ड्यूटी लगाई जाती है। इस बार प्रतियोगिता के दूसरे दिन करवाचौथ होने से महिला शिक्षिकाएं असमंजस में थीं। डीआइओएस ने मंगलवार को प्रतियोगिताओं के दायित्व से महिला शिक्षकों को मुक्त रखने का आदेश दिए हैं। इसका विस्तृत कार्यक्रम 13 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। इस दिन उपशिक्षा निदेशक माध्यमिक के अभिनव कक्ष में जिला क्रीड़ा समिति के सदस्यों और आयोजन के लिए गठित की समितियों की बैठक होगी।
📌 आगरा : करवा चौथ पर महिला शिक्षक रहेंगी कार्यमुक्त
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/10/blog-post_608.html