गोरखपुर : ड्रेस के साथ ही सम्मान पाकर खिले बच्चों के चेहरे, महुआपार के शिक्षकों की बदौलत यह विद्यालय जिले के विद्यालयों में से एक अहम स्थान रखता - बीईओ
झुमिला (एसएनबी)। प्रदेश की सपा सरकार ने सभी बच्चों को साक्षर बनाने के लिए तमाम जनकल्याणकारी योनजाएं संचालित कर रही है। परिषदीय विद्यालय में गुणवत्तायुक्त भोजन, ड्रेस, बैग, किताबे आदि तमाम सुविधाएं तो दे ही रही है छात्र-छात्रओं को सेहतमंद बनाने के लिए दूध तथा फल भी देने का कार्य कर रही है। उक्त बातें प्राथमिक विद्यालय तथा पूर्व मा.वि. महुआपार में ड्रेस वितरण तथा प्रतिभा सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए सपा विधान सभा चिल्लूपार अध्यक्ष सोमनाथ यादव ने बतौर मुख्य अतिथि कही।
खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने कहा कि महुआपार के शिक्षकों की बदौलत यह विद्यालय जिले के विद्यालयों में से एक अहम स्थान रखता है। कार्यक्रम को गांधी इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा.सुभाष शाही, पूर्व प्रधान बैताली शाही ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रतिभाशाली बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर गुड्डू यादव, छोटेलाल यादव, प्रेमनाथ यादव, पुलाल शाही, विनोद राय, दीनबन्धु पासवान, कुलदीप राय, सत्यभामा राय, नीलम राय, विन्द्रेश मौर्य सहित तमाम अध्यापक, अध्यापिका एवं बच्चे, अभिभावक उपस्थित थे।
📌 गोरखपुर : ड्रेस के साथ ही सम्मान पाकर खिले बच्चों के चेहरे, महुआपार के शिक्षकों की बदौलत यह विद्यालय जिले के विद्यालयों में से एक अहम स्थान रखता - बीईओ
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/10/blog-post_612.html