गौरव सिंघल, वरिष्ठ पत्रकार (सहारनपुर मंडल)
देवबंद-सहारनपुर (न्यूज मंथन)।
देवबंद नगर के पास के गांव महतौली का प्राथमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक वरूण कुमार के प्रयासों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान को आगे बढाने में अपनी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक वरूण कुमार ने बताया कि गांव महतौली में स्थित यह प्राथमिक विद्यालय छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई के लिए प्रेरित करने, छात्र-छात्राओं को स्वच्छ भोजन एवं स्वच्छ पीने का पानी उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। प्रधानाध्यापक वरूण कुमार ने बताया कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छ शौचालय, पीने के पानी की टंकियां प्रत्येक कक्ष में डस्टबिन तथा हाथ धोने के लिए साबुन की व्यवस्था की गई है।
वरूण कुमार का कहना है कि उनका विद्यालय आज प्राइवेट स्कूलों को भी पछाड़ता जा रहा है। इस विद्यालय में बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है। यहां बच्चों को सिर्फ पुस्तकों का ज्ञान ही नहीं बल्कि स्वच्छता का ज्ञान भी बांटा जा रहा है। प्रधानाध्यपक वरूण कुमार ने बताया कि विद्यालय स्टाॅफ में मौजूद शिक्षक रफल सिंह, धमेंद्र कुमार, योगेश कुमार, सुनीता देवी एवं मीनाक्षी बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ साफ-सफाई की ओर प्रेरित करने का काम भी बखूबी कर रहे है।
वरूण कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व जब वह पदोन्नति पाकर प्राथमिक विद्यालय महतौली के प्रधानाध्यापक बनकर यहां आए तो विद्यालय की स्थिति अच्छी नहीं थी। वरूण कुमार ने बताया कि उन्होंने विद्यालय के स्टाॅफ के साथ मंथना करके विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया।