कानपुर : धनतेरस पर बच्चों के हाथ में थाली और गिलास, विद्यालयों में बर्तनों के प्रचार-प्रसार संबंधी बैनर को लगवाने की बात कही गई
कानपुर, जागरण संवाददाता : धनतेरस पर जहां आम शहरवासी अपने लिए बर्तनों की खरीदारी करेंगे तो
वहीं परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के
हाथों में विभागीय अफसर थाली और गिलास सौंपेंगे।
बच्चे अब इन्हीं बर्तनों में मिड डे मील खाएंगे।
हालांकि चुनाव से पहले सीएम के इस फैसले को
सियासी जानकार कुछ अलग अंदाज से देख रहे हैं
वहीं डीएम की ओर से विभागीय अफसरों को इस संबंध में आदेश कर दिया गया है।
समाजवादी पौष्टिक आहार योजना में मौसमी फल
देकर बच्चों को रिझाने के बाद अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से बच्चों को स्टेनलेस स्टील एक थाली और एक गिलास का सेट उपलब्ध कराया जाएगा। 28 अक्टूबर यानि धनतेरस वाले दिन पांच ऐसे विद्यालयों (जहां एक ही प्रांगण में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विाद्यलय हों) को चिह्नित कर कार्यक्रम करने को कहा गया है। कार्यक्रम में प्रशासनिक
अफसरों, सांसद, विधायकों और अभिभावकों की
मौजूदगी में बच्चों को बर्तन देने की बात कही गई है। जिला समन्वयक सौरभ पांडेय ने कहा सीआरसी शास्त्री नगर और प्रेमनगर में बर्तन आ गए हैं। 22 दिसंबर तक पूरे जिले में हर बच्चे के पास बर्तन
होंगे। इन्हें वितरित करने का जिम्मा विभागीय अफसरों पर होगा। विद्यालयों में बर्तनों के प्रचार-प्रसार संबंधी बैनर को लगवाने की बात कही गई है।
सैंपल की जांच करेगी टीम : जिला
समन्वयक का कहना था कि पूरे जिले में बच्चों को बर्तन देने से पहले थाली और गिलास का सैंपल लिया जायेगा। डीएम की ओर से गठित टीम सैंपल की जांच
करेगी। उसके बाद ही बर्तन वितरित होंगे। बता दें
कि लखनऊ की पावरटेक इलेक्टोइंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को नगर में बर्तन वितरण के लिए कहा गया है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...