बरेली : पुरुष शिक्षकों की भी होगी काउंसिलिंग बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव को इस संबंध में पत्र भेजा
जासं, बरेली : पोस्टिंग और प्रमोशन में धांधली न हो, इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग अब परिषदीय स्कूलों में पुरुष शिक्षकों की काउंसिलिंग कराने जा रहा है। साथ ही रिक्त पद उजागर कर विकल्प मांगे जाएंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव संजय सिन्हा ने बीएसए ऐश्वर्या लक्ष्मी यादव को इस संबंध में पत्र भेजा है। नए फरमान के अनुसार अब पोस्टिंग और प्रमोशन में पुरुष शिक्षकों से भी विकल्प मांगे जाएंगे। अभी तक केवल दिव्यांग और महिला शिक्षकों को इच्छानुसार स्कूल दिए जाते थे। नए फरमान के अनुसार पहले सारे रिक्त पद दिखाने होंगे। वैकेंसी लिस्ट प्रकाशित करनी होगी। पहले दिव्यांग और महिला शिक्षक की काउंसिलिंग कराई जाएगी। बाद में उनके विकल्प हटाकर पुरुष शिक्षकों से विकल्प मांगे जाएंगे। अब तक पुरुष शिक्षकों पर रोस्टर चलता था। प्राथमिक शिक्षक संघ ने सचिव के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त किया है। संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री हरीश बाबू शर्मा ने बताया कि नए फरमान तारीफ के पात्र हैं। इससे पुरुष शिक्षकों को पोस्टिंग और प्रमोशन में काफी आसानी होगी। अभी तक बीएसए दफ्तर में स्कूल छिपाकर खेल होता था। इस पर अंकुश लग जाएगा।