परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने डायट परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में
छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने डायट परिसर में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभा दिखाई। अभिभावकों और शिक्षकों ने इन्हें जमकर सराहा।
बुधवार सुबह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य ज्ञानेंद्र प्रताप ¨सह भदौरिया ने मां सरस्वती का पूजन कर शुभारंभ किया। छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि बच्चों में खेल भावना जगानी चाहिए। शिक्षकों को इनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास करना चाहिए। इससे पहले बीईओ अमर ¨सह पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया। व्यायाम शिक्षक विनोद मिश्रा की देखरेख में प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। संचालन सुरेश चंद्र शास्त्री ने किया। इस दौरान अमर ¨सह राठौर, अनूप मिश्रा, चंद्रलता त्रिपाठी, अनुज मिश्र, प्रभात दुबे, मीना राठौर, सतेंद्र भूषण शुक्ल, धर्मेद्र ¨सह, राजपाल ¨सह आदि मौजूद रहे।
इन बच्चों ने हासिल की सफलता
100 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में संजीव कुमार प्रथम, आशुतोष द्वितीय व अमित कुमार तृतीय, बालिका वर्ग में प्रियंका प्रथम, रजनी द्वितीय व संध्या तृतीय स्थान पर रहीं। इसी तरह 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में रोहित, अमन पाल व संजीव कुमार, बालिका वर्ग में रोशनी, लाली व संध्या, 400 मीटर बालक वर्ग में आशुतोष, शिवम व सोनू राठौर, बालिका वर्ग में संध्या, सैजल व रजनी, 600 मीटर बालक वर्ग में अमरदीप, प्रशांत व सौरभ एवं बालिका वर्ग में प्रियंका, जूली व रोशनी क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान, लंबी कूद बालक वर्ग में शिवम, प्रशांत व अमरदीप एवं बालिका वर्ग में शीतला, प्रियंका व लाली ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया। जिम्नास्टिक में केंद्रीय विद्यालय छिबरामऊ प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर बनवारी द्वितीय, अंताक्षरी प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुंवरपुर बनवारी प्रथम एवं केंद्रीय विद्यालय छिबरामऊ व महमूदपुर खास संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। चक्का फेंक प्रतियोगिता में बालक वर्ग में मोहित, रतन व अंकित, बालिका वर्ग में रोशनी, संध्या व रोशनी एवं गोला फेंक बालक वर्ग में अमरदीप, प्रशांत व गोकरन एवं बालिका वर्ग में संध्या, रोशनी व रोशनी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाया।
ट्रैक्टर व ई-रिक्शा से पहुंचे बच्चे
ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले बच्चे इस बार पैदल मैदान में पहुंचे। शिक्षक उन्हें ट्रैक्टर ट्राली व ई-रिक्शा की मदद से लाए। इससे बच्चों को बेवजह परेशान नहीं होना पड़ा। वहीं, प्रतियोगिता में अनुशासन का असर भी दिखाई पड़ा। अनुदेशकों को फैसला देने के लिए खड़ा किया गया। गड़बड़ी करने वाले बच्चों को बाहर का रास्ता दिखाया गया।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...