इटावा : खंड शिक्षा अधिकारी सहित विद्यालय स्टाफ निलंबित
इटावा, जागरण संवाददाता : मंडलायुक्त इफ्तेखारुद्दीन ने शनिवार को अपने निरीक्षण के दौरान कई व्यवस्थाएं दुरुस्त न मिलने पर कई लोगों पर कार्रवाई की। भरथना के लोहिया गांव बेटियापुर मेंचौपाल में स्कूल के शिक्षकों की शिकायत पर उन्होंने खंड शिक्षा
अधिकारी सहित जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को निलंबित करने के निर्देश दिये। उन्होंने किसान सहायक को बर्खास्त करने को कहा। उन्होंने गांव में बच्चों को समय पर पाठ्य पुस्तकें
वितरित न करने व गुणवत्ताविहीन स्कूल ड्रेस बांटे जाने पर नाराजगी जताते हुए खंड शिक्षा अधिकारी
जेपी सुमन सहित दोनों विद्यालयों के सात टीचरों को
निलंबित करने का निर्देश दिया।
उन्होंने ब्लाक का निरीक्षण किया। यहां पर सफाई व्यवस्थाठीक नहीं मिली। वहां पर लोहिया
आवास में धन लेने की शिकायत पर उन्होंने चेतावनी
दी। उपजिलाधिकारी गोरेलाल शुक्ला को इंदिरा व लोहियाआवास समेत अन्य कार्यों की जांच करने को कहा। सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र में डा. सतेंद्र यादव की व्यवस्थाओं कोसही पाकर उनकी पीठ थपथपाई।
बेटियापुर में कृषि अधिकारी विनोद यादव द्वारा ग्रामीणों को सरकारी बीज खरीद पर अनुदान
सीधे कृषक के खाते में जाने की कोई जानकारी न देने पर उन्हें स्पष्टीकरण देने व किसान सहायक द्वारा कृषकों के संपर्क में न रहने व पेंट शर्ट की जगह जींस टी-शर्ट पहनने पर बर्खास्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने गांव में विद्यालय में विद्युतीकरण कराने व सही ढंग से राशन बंटवाने के निर्देश दिये। एडीओ पंचायत को सफाई कर्मी के न आने पर व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने चेतावनी दी कि अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें, अन्यथा कार्रवाई होगी।
उन्होंने गांव के लोगों से खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त कराने का हाथ उठवाकर संकल्प दिलवाया। ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, डीएम शमीम अहमद खान,
सीडीओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, डीपीआरओ एमएल यादव, सीएमओ राजीव यादव मौजूद रहे।