ऑडियो विजुअल से पढ़ाई शुरू
ऑडियो विजुयल से हो रही पढ़ाईPC: अमर उजाला
परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा में सुधार को लेकर शिक्षकों का प्रयास रंग लाने लगा है। गुरुवार को बेलसर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकवान गांव में ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत ऑडियो विजुअल के माध्यम से पढ़ाई शुरू हो गई। इस नई तकनीक से पढ़ाई को लेकर विद्यालय के बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए।
बेलसर शिक्षा क्षेेत्र के प्राथमिक विद्यालय पकवान गांव में कार्यरत शिक्षक राखाराम गुप्ता ने सहयोगी शिक्षकों के साथ मिलकर परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को कॉन्वेंट स्कूलों की तर्ज पर पढ़ाने के लिए ग्रीन प्रोजेक्ट तैयार किया है।
स ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूल की कक्षा एक व दो की किताबों के पाठ्यक्रमों को सीडी में रिकॉर्ड किया गया है। इस रिकॉर्डिंग के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई कराई जाएगी।
गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय पकवान गांव में इस विधि का प्रयोग करते हुए पहली बार बच्चों को ऑडियो विजुअल के माध्यम से पढ़ाने की शुरुआत की गई। पहले दिन कक्षा एक व दो के बच्चों को प्याली टूट गई और हाथी राजा आओ न पाठ पर आधारित सीडी के माध्यम सेे पढ़ाया गया।
शिक्षक राखाराम गुप्ता का कहना है कि आज के आधुनिक समय में तकनीक काफी उन्नत हो गई है। इस ग्रीन प्रोजेक्ट के तहत तैयार किए गए पाठ्यक्रम की सीडी को लैपटॉप या मोबाइल में डाउनलोड कर बच्चों को ऑडियो विजुअल के माध्यम से पढ़ाया जा सकता है। इस विधि से बच्चों का ध्यान आसानी से पाठ्यक्रम पर रहता है और वह विषय को आसानी से समझ लेते हैं।