बलरामपुर : दादा-दादी, नाना-नानी दिवस के अवसर पर शनिवार को नगर के सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में भव्य कार्यक्रम
बलरामपुर : दादा-दादी, नाना-नानी दिवस के अवसर पर शनिवार को नगर के सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रहे राजकीय इंटर कॉलेज दारीचौरा के प्रधानाचार्य विनय मोहन त्रिपाठी ने बच्चों को दादा-दादी व नाना-नानी का सम्मान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में शिक्षकों ने बच्चों को इनके महत्व व परिवार में बड़े बूढ़ों की भूमिका के बारे में भी बताया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सभी बुजुर्गो का सम्मान करेंगे। मनवचन एवं कर्म से अपने से बड़े माता-पिता, दादा-दादी, एवं नाना-नानी के प्रति कृतज्ञ रहेंगे। हम हमेशा इन सभी लोगों के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। प्रयास करेंगे कि अपने परिवार व समुदाय के सभी बुजुर्गो को स्नेह व सम्मान करेंगे। इस शपथ के उपरांत प्रधानाचार्य केपी यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय के कई शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
तुलसीपुर संवादसूत्र के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के नई बाजार बैरागीपुरवा में स्थित सरस्वती बिहार पब्लिक सिटी मांटेसरी स्कूल में भी दादा-दादी, नाना-नानी दिवस मनाया गया। इसमें प्रबंधक राजकुमार जायसवाल के नेतृत्व शिक्षकों ने बच्चों को परिवार में बड़ों के होने का महत्व आदि के बारे में बताया। विद्यालय के राजन त्रिपाठी, शफीकुन्निशा, छवि तिवारी, मंतशा, योगेश, शिवबहादुर सहित कई बच्चों ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश वित्त विहीन प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष जावेद मलिक व प्रोफेसर डॉ. आरएन त्रिपाठी ने बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मान की बात कार्यक्रम की आडियो सुनाकर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पुनीत तिवारी, बीपी पाल, एमपी वर्मा, शगुन जायसवाल, पूजा देवी, अनीषा सहित कई लोग उपस्थित रहे।