लखनऊ : शिक्षामित्रों ने भीख मांगकर जताया विरोध, आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शाही का कहना है कि सरकार ने शिक्षामित्रों को अध्यापक पद पर समायोजित करने का आश्वासन दिलाया
लखनऊ : तीस हजार रुपये मानदेय दिये जाने समेत तीन सूत्री मांगों को लेकर असमायोजित शिक्षामित्रों ने शनिवार को विधान भवन के सामने राहगीरों से भीख मांगकर विरोध जताया। आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शाही का कहना है कि सरकार ने शिक्षामित्रों को अध्यापक पद पर समायोजित करने का आश्वासन दिलाया था।
इसके बावजूद अभी भी 26 हजार शिक्षामित्र समायोजन से वंचित हैं। उनका कहना है कि उन्हें मंहगाई के दौर में भी केवल 35 सौ रुपए मानदेय दिया जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मांगों पर जल्द कार्रवाई न की गई तो जोरदार आन्दोलन करने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान उदय राज, धर्मवीर
सिंह, रामवेसक, विश्वनाथ सिंह यादव आदि शामिल रहे।