फतेहपुर : भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग, प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को गतिमान बनाने के लिए जनपद के समस्त बीटीसी प्रशिक्षितों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपा
फतेहपुर, जागरण संवाददाता : प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को गतिमान बनाने के लिए जनपद के समस्त बीटीसी प्रशिक्षितों ने
बीएसए को ज्ञापन सौंपा। बीएसए से मांग रखी कि संगठन प्रदेश सरकार से बराबर संपर्क में हैं। सरकार
का कहना है कि पदोन्नति के बाद भर्ती प्रक्रिया का शासनादेश जारी किया जाएगा। समस्या संज्ञान में आई है कि कार्यालय द्वारा सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेजी सूचना में रिक्त पदों का ब्यौरा पदोन्नति एवं रिटायरमेंट से रिक्त हुए पदों के बिना ही भेज दिया
गया है। जिससे यह संख्या केवल 800 में सिमट कर रह गई है। संगठन की मांग है कि पदोन्नति एवं स्थानांतरण करने के बाद प्राथमिक सहायक अध्यापक रिक्त पद खाली करने का निवेदन स्वीकार किया जाए।
प्राथमिक स्कूलों में नामित बच्चों के अनुसार
आरटीई 2009 के तहत रिक्त पदों की सूचना
शासन को भेजी जाए। इस मौके पर अनुराग ¨सह यादव, अभिषेक गुप्ता, पंकज, संदीप आदि
बीटीसी प्रशिक्षित रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...