महराजगंज : डीएम कार्यालय पर साक्षरता कर्मियों का धरना, धरने के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
जागरण संवाददाता, महराजगंज : साक्षर भारत मिशन के अंतर्गत कार्यरत साक्षरता कर्मचारियों ने सोमवार को जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी के नेतृत्व में सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना दिया। खूब गरजे, शासन-सत्ता में बैठे अधिकारियों को खरी-खरी सुनाई और समस्याओं का समाधान होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया। धरने के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कर्मचारियों ने लिखा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर महिला व पुरुष प्रेक्षक को दो हजार रुपया प्रतिमाह के साथ ही ब्लाक व जिला समन्वयक को छह हजार रुपये पर 2010-11 में नियुक्त किया गया। तबसे अब तक सभी प्रेरक हर जिम्मेदारी का ठीक से निर्वहन करते चले आ रहे हैं पर चिंताजनक विषय यह है कि सरकार साक्षरता कर्मचारियों के भविष्य को लेकर चिंतित नहीं है। महंगाई के इस दौर में इतने कम मानदेय पर परिवार का भरण-पोषण कठिन हो गया है और परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। इसलिए हम सबकी खराब माली हालत के देखते हुए मानदेय प्रतिमाह पंद्रह हजार रुपया किया जाय। वर्ष 2014 से बकाया मानदेय का एकमुश्त तत्काल भुगतान किया जाय। पुरुषों को आकस्मिक अवकाश व महिलाओं के लिए प्रसूति अवकाश निर्धारित किया जाय। ग्राम स्तर पर स्थापित लोक शिक्षा केंद्रों को कंप्यूटरीकृत किया जाए और संबंधित संसाधन उपलब्ध कराया जाय। इस अवसर पर अर्चना सिंह, प्रियंका पांडेय, शकीना खातून, अभिमन्यु मिश्र, अजय कुमार पटेल, रजनीश शर्मा, राम बहाल, सतीश चंद्र प्रजापति, उमाकांत चौधरी, राजेश साहनी, हेमंत कुमार पांडेय, महेन्द्र गुप्ता, अंगद कुमार, सुग्रीव गुप्ता, उमेश चंद्र पटेल समेत भारी संख्या में साक्षरता कर्मचारी उपस्थित रहे।