बेसिक स्कूलों में क्रीड़ा प्रतियोगिता की धूम
सुलतानपुर : न्याय पंचायत स्तर पर बेसिक स्कूलों की खेल कूद प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्नों का दम दिखने
सुलतानपुर : न्याय पंचायत स्तर पर बेसिक स्कूलों की खेल कूद प्रतियोगिता में नन्हें-मुन्नों का दम दिखने लगा है। शनिवार की देर शाम तक चली क्रीड़ा प्रतियोगिता में गुरुजनों की मौजूदगी में प्रतियोगिता संपन्न हुई। शिवगढ़ न्याय पंचायत की क्रीड़ा प्रतियोगिता मलाक तुलापुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सम्पन्न हुई। समन्वयक राम करन के संयोजन में हुई क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने हुनर दिखाए। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग, 200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग, 400 मीटर बालिका दौड़, कबड्डी बालक वर्ग, कबड्डी बालिका वर्ग, गोला फेंक, सांस्कृतिक कार्यक्रम में मेजबान विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय मलाक तुलापुर अव्वल रहा। कार्यक्रम में अजीत ¨सह, रणवीर ¨सह आदि मौजूद रहे। लम्भुआ न्याय पंचायत की क्रीड़ा प्रतियोगिता सेमरी राजापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में हुई। जिसमें 50 मी. दौड़, 100 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, कबड्डी, खो-खो, गोला फेंक, डिस्क थ्रो आदि खेल कराए गए। जिसमें बेदूपारा,पठखौली, सेमरी राजापुर, लम्भुआ, गजापुर, देवरी, नरहरपुर आदि विद्यालयों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। अर्जुनपुर न्याय पंचायत समन्वयक राधेश्याम यादव के संयोजन में प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे। 50 मीटर बालक संवर्ग दौड़ में उपेश चौहान प्रथम, 50 मीटर बालिका संवर्ग दौड़ में कु.तुलसी प्रथम, 100 मीटर बालक संवर्ग दौड़ में मुनीश कुमार प्रथम, 100 मीटर बालिका संवर्ग दौड़ में ¨रकी प्रथम रहे। इस मौके पर पुर्णेन्दु पांडेय, देवेन्द्र कविराज, दिवाकर त्रिपाठी, राकेशमणि पांडेय, मनोज द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...