शिथिलता पर तीन शिक्षक निलंबित
आजमगढ़ : बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस ¨सह यादव ने शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल मेंहनगर का आकस्मिक निरी
आजमगढ़ : बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस ¨सह यादव ने शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल मेंहनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षण कार्य में शिथिलता व लापरवाही बरते जाने पर तीन शिक्षकों को जहां निलंबित कर दिया वहीं पठन-पाठन की स्थिति ठीक न मिलने पर प्रध्यानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप रहा।
बीएसए श्री यादव शुक्रवार को ढाई बजे विद्यालय पर पहुंचे। यहां साफ-सफाई ठीक नहीं मिली। यहां कुल 239 छात्र नामांकित पाए गए। इसमें 141 छात्र उपस्थित पाए गए। अनुपस्थित रसोइया फूला देवी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 227 छात्रों के सापेक्ष कुल 198 छात्रों को ही डेस वितरित किया गया। विद्यालय में अनुदेशक सहित कुल 13 शिक्षक कार्यरत हैं। फिर भी शैक्षणिक स्तर खराब पाए जाने पर नाराजगी जताई और अंग्रेजी विषय के अध्यापक दीपक कुमार त्यागी, गणित शिक्षक राघवेन्द्र ¨सह व संस्कृत शिक्षक रामाश्रय को निलंबित कर दिया गया। कक्षा छह सात व आठ की कक्षाओं में गणित, संस्कृत एवं अंग्रेजी की अधिगम सम्प्रति अत्यन्त न्यून पाई गई। प्रधानाध्यापक रामनाथ ¨सह का नेतृत्व प्रभावहीन दिखा। इस पर उन्होंने प्रधानाध्यापक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...