खेलकूद में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
बलिया : बीएसए डा.राकेश ¨सह के निर्देशन में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में चल रही खेलकूद प्रतियोगि
बलिया : बीएसए डा.राकेश ¨सह के निर्देशन में जनपद के परिषदीय विद्यालयों में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। न्याय पंचायत स्तर पर हो रही प्रतियोगिता में बच्चों के प्रदर्शन की लोगों ने खूब सराहना की।
खेल से होता है विकास
बेरुआरबारी : कैथवली मैदान में आयोजित क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य अखिलेश ¨सह ने किया। बीएसए डॉ.राकेश ¨सह ने न्याय पंचायत के विजेता खिलाड़ियों व राजपुर के उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल व कप प्रदान किया। खंड शिक्षाधिकारी सुभाष गुप्त व ब्लाक अध्यक्ष आदि ने मुख्य अतिथि डॉ.राकेश ¨सह को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि बब्बन ¨सह व संचालन विनायक शरण ¨सह व चंद्रकांत पाठक ने किया।
बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन
चितबड़ागांव : सोहांव ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों की क्षेत्र के कारो स्थित राजकुमार उमा विद्यालय के क्रीड़ांगन में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएसए डॉ.राकेश ¨सह ने हरी झंडी दिखाकर किया। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। 50 मी. दौड़ मे प्रावि बगहीं के राजकुमार प्रथम, नरहीं नं. एक के गुड्डू द्वितीय, 50 मी बालिका में रीना प्रथम, नेहा द्वितीय, पीटी प्रदर्शन में प्रावि टाउन चितबड़ागांव प्रथम, उच्च प्राथमिक वर्ग के सौ मीटर बालक दौड़ सोनू कुमार प्रथम, सन्नी कुमार द्वितीय तथा बालिका वर्ग में सोनम प्रथम व सलोनी द्वितीय स्थान पर रही। ब्लाक व्यायाम शिक्षक नीरज राय, करन यादव, पवन राय, सुधीर ¨सह, उपेंद्र ¨सह, विपिन गुप्त, मो.इरफान, प्रवीण ¨सह निर्णायक रहे। अध्यक्षता शकील अहमद व संचालन अंबरीश तिवारी ने किया।
ब्लाक स्तरीय खेलकूद में पुरास का परचम
मझौवां : शिक्षाखंड बेलहरी के हाईस्कूल नीरूपुर पर आयोजित ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल पुरास के बच्चों ने परचम लहराया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य जयप्रकाश मिश्र व मृत्युंजय तिवारी बबलू ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्राथमिक वर्ग खो-खो में परसिया नंबर एक रहा। जूनियर स्तर में कृपालपुर प्रथम रहा। कबड्डी में जूनियर हाईस्कूल बेलहरी प्रथम तथा पुरास दूसरे स्थान पर रहा। संचालन बृज किशोर पाठक ने किया। निर्णायक की भूमिका में देव कुमार यादव, एसपी तिवारी, राजेश यादव, रविकांत पाण्डेय रहे। मौके पर सुनील पाण्डेय, ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव, एबीआरसी शशिकांत ओझा, बृजेश उपाध्याय, हरेकृष्ण, आदर्श ¨सह, आशुतोष शुक्ल, भोलाजी आदि मौजूद थे।
ब्लाक स्तरीय खेलकूद में दिखाया दमखम
चिलकहर : ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता विकासखंड के डुमरी हाईस्कूल के परिसर में संपन्न हुई। शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी राकेश कुमार ¨सह व ग्रामप्रधान प्रतिनिधि विनय कुमार ¨सह ने संयुक्त रूप से किया। विजयी छात्रों को खंड शिक्षाधिकारी ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में नगरपुरा, कझारी और कल्याणीपुर के विद्यालय के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें बलवंत ¨सह, अरुण पाण्डेय, पवन ¨सह, शिवराम यादव, रामाशीष आदि मौजूद थे।