महराजगंज : टीईटी मोर्चा ने हक के लिए संघर्ष की बनाई रणनीति, प्रदेश सरकार कर रही है घोर अन्याय
जागरण संवाददाता, महराजगंज: टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की जिला स्तरीय मीटिंग जिलाध्यक्ष राम कुमार पटेल की अध्यक्षता में जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में हुई, जिसमें हक के लिए संघर्ष की रणनीति बनाई गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि 13 सितंबर को लखनऊ में हुए मीटिंग के बाद प्रदेश स्तर पर अलग-अलग कार्य करने वाले गुट एकजुट हो गए हैं। जो टीईटी मोर्चा की बहुत बड़ी उपलब्ध है। अगर एकजुट होकर पांच अक्टूबर की तरह कोर्ट की कार्यवाही में सहयोग करते रहे तो निश्चित रूप से हम सफल होंगे।
जिला सचिव हरि प्रकाश गुप्ता ने कहा कि पांच अक्टूबर की सुनवाई ने भी हमें काफी कुछ दिया है। हमारे टेट की अंकपत्र वैधता केस के अंतिम निर्णय होने तक बढ़ा दिया है और सरकार द्वारा लगाए गए 84 पेज के काउंटर को कोर्ट ने एक सिरे से खारिज कर दिया है। जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने सात दिसंबर 2015 के अवशेष व 24 फरवरी के याचियों के संदर्भ में कोर्ट के आदेश का अभी तक कम्पलायंस नहीं किया। यह सरकार हम लोग के साथ घोर अन्याय कर रही है। हम अपना हक लेकर रहेंगे। इस दौरान हरिकेश बहादुर यादव को जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक में मनोज शर्मा, सनत त्रिपाठी, रणजीत सिंह, सोनू प्रजापति आदि उपस्थित रहे।