फेसबुक पर टिप्पणी करना मास्साब को पड़ा महंगा, एक समुदाय के लोगों ने बरखेड़ा थाने में दी तहरीर, शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने सहायक अध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी
बरखेड़ा । परिषदीय स्कूल के एक मास्साब को फेसबुक पर एक समुदाय विशेष के प्रति टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। इस मामले में थाना में शिकायती पत्र दिया गया। मास्साब को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई।
सोशल मीडिया वेबसाइट विचार रखने का प्लेटफार्म बनती जा रही हैं। इन वेबसाइटों से कई समस्याओं का निस्तारण भी हो जाता है दियूरिया थाना क्षेत्र के गांव बढ़ेहरा निवासी प्राथमिक विद्यालय जाधोपुर (बरखेड़ा) के सहायक अध्यापक ओम प्रकाश गंगवार ने सोशल साइट फेसबुक पर एक समुदाय विशेष पर गलत टिप्पणी कर दी। टिप्पणी होने के बाद मुहम्मद शाकिर, शकील अहमद, नवी अहमद, फिरासत हुसैन, हबीब अहमद ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने सहायक अध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।