स्कूल में भरा रहता है जल, कैसे संवरेगा कल
Photo Caption: स्कूल के मैदान में भरा पानी :: Photo GrapherAYODHYA SAMACHAR
♦ शिकायतों के बावजूद भी नहीं दिया गया ध्यान
(Katehari, Ambedker Nagar, 10 Oct), शिक्षा क्षेत्र कटेहरी अन्तर्गत स्थित बीबीपुर रंडौली ग्राम पंचायत के मजरे सखौना पीरपुर मे स्थापित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण जल भराव के कारण विद्यालय में अध्ययनरत करीब 50 नौनिहाल अपनी जान जोखिम मे डाल कर शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर है। तमाम शिकायतो के बावजूद भी विभागीय अधिकारियो का ध्यान उस तरफ नहीं जा रहा है। अधिकारियो की उदासीनता से अभिभावको में रोष व्याप्त है।
बताया जाता है कि उक्त विद्यालय को करीब तीन वर्ष पूर्व शिक्षा विभाग द्वारा विना ग्राम पंचायत की भूमि को आवंटित कराये, बनवा दिया गया था। विद्यालय का भवन बनने के बाद वहां पर प्राथमिक स्तर की कक्षाएं भी संचालित कर दी गई। अभी तक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद का भी सृजन विभाग ने नही किया है कार्यवाहक प्रधानाध्यापक के सहारे ही इसे संचालित किया जा रहा है। विद्यालय के प्रांगण में हमेशा जल भराव के कारण बच्चो की जान हमेशा जोखिम में पडी रहती है। जरा सी चूक हो जाने से जल जोखिम पैदा कर सकता है। बरसात के समय विद्यालय चारो तरफ से पानी से घिर जाता है और नौनिहाल पानी से होकर विद्यालय की बिलिं्डग तक पहुंचते है। ग्राम प्रधान रीना कन्नौजिया ने बताया कि विद्यालय में जलभराव की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत से मिट्टी पटवाने पर विचार किया जा रहा है। उधर खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि विभाग मे मिट्टी पटवाने के लिए कोई बजट नही है।