लखनऊ : MDM के रुपये को लेकर प्रधान और हेडमास्टर में ठनी, बीईओ मनमोहन सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली, आएगी तो जांच होगी।
त्रिवेदीगंजः ब्लॉक त्रिवेदीगंज की ग्राम पंचायत दहिला में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) की कनवर्जन कॉस्ट की रकम को लेकर प्रधान व जूनियर हाईस्कूल के हेड मास्टर में ठन गई है। प्रधान ने हेडमास्टर पर प्रति माह तीन हजार रुपये मांगे जाने का आरोप लगाया है।
ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार यादव ने डीएम अजय यादव से शिकायत की है कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय के हेडमास्टर लल्लूराम वर्मा मिड-डे-मील की चेक भुगतान के लिए ऑफिस खर्च के नाम पर प्रतिमाह तीन हजार रुपये मांग रहे हैं। यह रकम न देने पर उन्होंने सितंबर के कनवर्जन कॉस्ट की रकम की चेक पर हस्ताक्षर से मना कर दिया है।
हेडमास्टर लल्लूराम वर्मा ने बताया कि प्रधान झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कोई रकम नहीं मांगी है। यह सब इसलिए हो रहा है कि क्योंकि उन्होंने 26जनवरी, 15अगस्त व गांधी जयंती पर बच्चों को मीठा वितरण न करने पर एतराज जताया था। सोमवार के दिन फल न देने पर आपत्ति जताई थी। बीईओ मनमोहन सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। आएगी तो जांच होगी।
📌 लखनऊ : MDM के रुपये को लेकर प्रधान और हेडमास्टर में ठनी, बीईओ मनमोहन सिंह ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली, आएगी तो जांच होगी।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/10/mdm.html