सहारनपुर : स्कूलों का आडिट कराने का करेंगे विरोध, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सहारनपुर : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने स्कूलों का बार-बार आडिट कराने का विरोध सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
सोमवार को संघ के अध्यक्ष सेठपाल ¨सह व महामंत्री इसम ¨सह ने बीएसए बुद्धप्रिय ¨सह व वित्त एवं लेखाधिकारी पीएन गुप्ता को ज्ञापन सौंपा। संघ ने शिक्षकों के लिए लागू कोड व्यवस्था को समाप्त करने, मिड-डे-मील की कनवर्जन कास्ट का भुगतान दिसंबर तक कराने, नवंबर के वेतन का भुगतान नकद दिलाने की मांग की। विधानसभा चुनाव में विकलांग, गंभीर बीमारी व 60 वर्ष से अधिक आयु वाले शिक्षकों को ड्यूटी से मुक्त रखने, एकल शिक्षक वाले जूनियर स्कूलों में तीन अध्यापक नियुक्त करने, अंतरजनपदीय स्थानान्तरण से आए शिक्षकों को शीघ्र वेतन दिलाने, लेखापर्ची वर्ष 2015-16 शीघ्र दिलवाए जाने, व्यक्तिगत, अन्य अवशेष तथा बोनस का भुगतान शीघ्र दिलाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में कोषाध्यक्ष आफताब खां, सुरेन्द्र ¨सह, विनोद कुमार, माला वर्मा, सुमनरानी, रामनरेश, धारा ¨सह, नरेश कुमार, समुद्र सेन, यशपाल ¨सह, ईश्वर पाल ¨सह, पितांबर ¨सह थे।