कानपुर : प्राथमिक शिक्षक संघ की नगर इकाई भंग, चुनाव 12 दिसंबर से पहले होंगे, तीन साल की सदस्यता मांगी, ऑब्जर्वर की मौजूदगी में होंगे चुनाव
कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कानपुर समेत प्रदेश के छह जनपदों की इकाइयों को भंग कर दिया गया है। अब 12 दिसंबर तक नए सिरे से चुनाव कराने होंगे। आरोप लगाया गया है कि मनगढ़न्त तरीके से नगर इकाई के चुनाव कराने के प्रयास किए जा रहे थे।
प्रांतीय महामंत्री जबर सिंह यादव ने नगर इकाई के पदाधिकारियों को भेजे पत्र में कई बातों को स्पष्ट किया है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि कुछ शिक्षकों को सदस्य बनाकर अनाधिकृत तरीके से चुनाव कराने की कोशिश हो रही है।
तीन साल की सदस्यता मांगी : महामंत्री के अनुसार सत्र 2014-15, 2015-16 और 2016-17 की सदस्यता का पूरा ब्योरा मांगा गया है। सदस्यता भी नियमानुसार चलाने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
ऑब्जर्वर की मौजूदगी में होंगे चुनाव : महामंत्री ने स्पष्ट किया है कि जब भी चुनाव होंगे तब प्रांतीय इकाई की ओर से पर्यवेक्षक भी मौजूद रहेंगे। वहीं, नगर इकाई भंग किए जाने के बाद शिक्षक राजनीति बढ़ गई है। इकाई के संरक्षकों की मानें तो 30 नवंबर को बैठक बुलाने और चुनाव के लिए प्रस्ताव पारित कराने का सुझाव दिया गया है।