इलाहाबाद : यूपी के 146 जीजीआईसी में बनेंगे शौचालय, शौचालय निर्माण का जिम्मा समाज कल्याण निर्माण निगम को दिया गया
इलाहाबाद वरिष्ठ संवाददाता । प्रदेशभर के 146 राजकीय बालिका इंटर कॉलेजों में शौचालय बनेंगे। प्रत्येक शौचालय ब्लाक पर 19.46 लाख रुपए खर्च होंगे। सपा सरकार ने 28.41 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है। 21 अक्तूबर को पहली किश्त के रूप में 14.60 करोड़ जारी कर दिए गए हैं।
समाज कल्याण निर्माण निगम को जिम्मा
शौचालय निर्माण का जिम्मा समाज कल्याण निर्माण निगम को दिया गया है। मानक और गुणवत्ता की जिम्मेदारी जिला विद्यालय निरीक्षक और संबंधित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की होगी। अधिकांश जीजीआईसी ग्रामीण क्षेत्र में है जहां शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं थी।
इलाहाबाद में 11 गर्ल्स कॉलेज को मिलेगी सुविधा
जिले के 11 गर्ल्स कॉलेजों में शौचालय को मंजूरी मिली है। कौशाम्बी में दो व फतेहपुर में 5 कॉलेजों में शौचालय की सुविधा दी जाएगी। गाजीपुर में भी 11 कॉलेजों में निर्माण होना है। आगरा, बहराईच, मौनपुरी, पीलीभीत व बुलंदशहर में 5-5, गोरखपुर, महोबा, बरेली व बदायूं में 4-4 कॉलेजों में सुविधा बढ़ाई जा रही है।
इनका कहना है
शहर के दोनों जीजीआईसी समेत जिले के कुल 11 कॉलेजों में शौचालय ब्लाक के बजट मिला है।
-मो. रफीक, डीआईओएस टू