बस्ती : टास्क फोर्स की रिपोर्ट पर एक हेडमास्टर निलंबित, 14 को प्रतिकूल प्रविष्टि
औरैया। ड्रेस वितरण की हकीकत जांचने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स कमेटी की रिपोर्ट के बाद प्राथमिक विद्यालय समाइन के हेडमास्टर को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा 40 अन्य शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
जिले में ड्रेस वितरण में अनियमितता पर मंडलीय टास्क फोर्स की रिपोर्ट पर 10 हेडमास्टर निलंबित किया गए थे। और भी कई हेडमास्टर व शिक्षकों को खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इसके बाद डीएम के बालाजी ने टास्क फोर्स गठित की। भूमि संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में वितरण की हकीकत की जांच हुई। जांच के बाद प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक विद्यालय समाइन के हेडमास्टर दीपक कुमार को निलंबित किया गया है।
इसके अलावा 14 हेडमास्टरों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। एक हेडमाटर का वेतन रोका गया और एक की वेतन वृद्धि रोकी गई है। इसके अलावा 40 शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इनका जवाब संतोषजनक न मिलने पर इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।