शाहजहांपुर : बीएसए प्रकरण में शिक्षक संघ ने भी साधी चुप्पी, 17 दिन बीतने के बाद भी बीएसए देवेंद्र पांडेय से अभद्रता व दफ्तर पर फायरिंग करने वाला नहीं पकड़ा गया
शाहजहांपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शिक्षकों के हितों के लिए लड़ने का दावा करने वाले शिक्षक संघों की धार कमजोर पड़ गई। यही कारण है कि बीएसए प्रकरण में शिक्षक नेताओं ने चुप्पी साध ली है। 17 दिन बीतने के बाद भी बीएसए देवेंद्र पांडेय से अभद्रता व दफ्तर पर फायरिंग करने वाला नहीं पकड़ा गया। हाल यह है कि शिक्षक संघ ने आरोपी पर कार्रवाई के लिए एक प्रेस नोट तक जारी नहीं किया।
पांच नवम्बर को बीएसए देवेंद्र पांडेय के दफ्तर में युवक ने अभद्रता की थी। आरोप है कि उसने जेल के पास उनकी जीप को ओवरटेक कर रोक लिया था। इसके बाद दफ्तर पर पांच राउंड फायर किए थे। तब शिक्षक संघों के पदाधिकारियों ने डीएम-एसपी से मिलकर अपनी एकजुटता का परिचय दिया था। एसपी के आदेश पर युवक पर एफआईआर दर्ज हो गई। लेकिन, उसके बाद कार्रवाई जहां की तहां रुकी है। शिक्षक संघ के पदाधिकारी अपने विभाग के मुखिया के साथ हुई वारदात पर पूरी तरह से मौन साध गए हैं। 17 दिन बीतने के बाद भी शिक्षकों ने एक प्रेस नोट तक जारी नहीं किया है। यह पूरा प्रकरण ठंडे बस्ते में चला गया। दिलचस्प बात यह है कि शिक्षकों के लिए एकजुटता दिखाने का दावा करने वाले गुरुजन बीएसए प्रकरण में पूरी तरह से शांत हो गए हैं।