गोण्डा : गोंडा में बीएसए ने निरीक्षण में पकड़ा फर्जी शिक्षक, प्रधानाध्यापक कृपाराम ने बताया कि अगस्त 2015 में उन्होंने ज्वाइन किया था, तबसे यही व्यक्ति शिव श्याम मौर्य के नाम पर नौकरी कर रहा
गोंडा। जिले के वजीरगंज ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर खास में एक फर्जी शिक्षक पकड़ा गया है। शनिवार को बीएसए अजय कुमार सिंह के निरीक्षण में इसका खुलासा हुआ। बीएसए फर्जी शिक्षक को अपने साथ ले आये हैं। पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए अजय कुमार सिंह सुबह विद्यालय पहुंचे और निरीक्षण करने लगे। वहां मौजूद एक शिक्षक पर उन्हें शंका हुई तो उन्होंने सख्ती से पूछा। इस पर उस शिक्षक ने अपना नाम मनोज मौर्य बताया, जबकि विद्यालय में शिव श्याम मौर्य की तैनाती है।
प्रधानाध्यापक कृपाराम ने बताया कि अगस्त 2015 में उन्होंने ज्वाइन किया था। तबसे यही व्यक्ति शिव श्याम मौर्य के नाम पर नौकरी कर रहा था। इस बड़े खुलासे के बाद बीएसए भौचक्के रह गये। उन्होंने तुरंत मनोज मौर्य को गाड़ी में बिठाया और अपने साथ ले आये।
बीएसए अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह एक संगीन अपराध है। पहले शिव श्याम मौर्य के बारे में जानकारी ली जायेगी। उसके बाद मनोज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।