लखनऊ : बहुमत से पास हुआ शिक्षा नीति 2016 का बिल, केन्द्रीय विद्यालय रायपुर संभाग की टीम को मिला प्रथम स्थान, विजेताओं को नई दिल्ली में किया जाएगा सम्मानित
लखनऊ। निज संवाददातानई शिक्षा नीति में 10वीं परीक्षा के दो लेवल होंगे। इसमें छात्रों को होम एग्जाम व बोर्ड एग्जाम में शामिल होने का ऑप्सन दिया जाएगा। वहीं 10वीं बाद छात्रों को नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट देना होगा। इसके साथ ही शिक्षकों की प्राथमिकता और जिम्मेदारी भी तय की जाएगी। तमाम विशेषताओं वाली शिक्षा नीति 2016 का बिल गुरूवार को युवा संसद में बहुमत के साथ पास हो गया। भारतेन्दु नाट्य अकादमी में दूसरे दिन केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता-2016 में खाद्य सुरक्षा, डिजिटल इंडिया, स्वास्थ्य, लघु उद्योग समेत कई बिल पारित हुए। इस दौरान विपक्ष ने छात्रसंघ समाप्त करने का विरोध भी किया। संसद सत्र के विपक्ष की सोनाली अहूजा ने उड़ीसा के अस्पताल में लगने वाली आग पर सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के बारें में पूछा। अहूजा ने कहा कि किसी भी हादसे के बाद सरकार जांच कमेटी बना देती है और फिर वह फाइल दबा दी जाती है.. आखिर कब तक हम केवल कमेटी बनाकर मामले को निपटाएंगे। ऐसा ही रहा तो जनता हमें माफ नहीं करेगी। इस पर सरकार के प्रतिनिधी ने कहा कि अब से फायर सेफ्टी के मानकों को पूरा नहीं करने वाले अस्पतालों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही वर्तमान में चल रहे अस्पतालों में मानकों की जांच कराई जाएगी। इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा युवा संसद में विपक्ष ने नक्सलवाद, भ्रष्टाचार,गैर संचारी रोगों, केन्द्रीय विद्यालयों में अंशकालिक शिक्षकों के स्थान पर नियमित शिक्षकों की नियुक्ति ,नोटबंदी समेत कई समस्याओं पर सरकार पर जमकर हमला बोला। विपक्ष के हमलों से संसद सत्र काफी हंगामेदार रहा। प्रथम स्थान पर रही रायपुर संभाग की टीम केंद्रीय विद्यालय संगठन की 29वीं राष्ट्रीय युवा संसद की अंचल स्तरीय प्रतियोगिता में केन्द्रीय विद्यालय भवानी पटना, उड़ीसा (रायपुर संभाग) की टीम प्रथम स्थान पर रही। वहीं केवी बमरौली, इलाहाबाद (वाराणसी संभाग) ,केवी समस्तीपुर (पटना संभाग), केवी आर्मापुर-1 (लखनऊ संभाग), केवी देवास (भोपाल संभाग) को क्रमशः द्वितीय, तृतीय, चौथा एवं पांचवां स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं की घोषणा संसदीय कार्य मंत्रालय की अधिकारी सविधा मोहन ने की। उन्होंने बताया कि विजेताओं को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में संसदीय कार्य मंत्री पुरस्कृत करेंगे। इस मौके पर केवी मुख्यालय के सहायक आयुक्त वरुण मित्रा ने प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए प्रश्नों के प्रकार, भाषा, उच्चारण एवं अभिव्यक्ति के सम्बन्ध में सुझाव दिए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉ. एके पाण्डेय,संसदीय कार्य मंत्रालय के आरसी मोहंती, केवी संगठन लखनऊ संभाग के उपायुक्त अजय पन्त समेत बड़ी संख्या में शिक्षिका, शिक्षक व छात्र मौजूद रहे।