महराजगंज : बच्चों की थाली खाली, दूध में भी पानी, मध्याह्न् भोजन योजना में प्रधान, हेडमास्टर से लेकर ऊपर तक कमीशन की मारामारी, 212 को स्कूलों को नोटिस जारी
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जिले की परिषदीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना के लिए सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है। लेकिन उस पैसों की बंदरबांट की फितरत में बच्चों की थाली अक्सर खाली रह जा रही है। और तो और दूध में भी पानी मिलाकर बच्चों में वितरण कराने के फरमान का जैसे तैसे कोरम पूरा किया जा रहा है।
जिले में करीब ढाई हजार विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन योजना के तहत बच्चों को प्रत्येक दिन भोजन दिए जाने की व्यवस्था है। इसी के तहत प्रत्येक बुधवार को दूध भी बच्चों को वितरित किया जाना है। लेकिन यहां इन योजनाओं की गाड़ी लड़खड़ा कर चल रही है। यूं तो स्कूल में बच्चे आ रहे हैं, उनका ठहराव भी हो रहा है। हर दिन घर से बस्ते में थाली प्लेट रखकर बच्चे इस उम्मीद से आते हैं, कि उन्हें सरकार का खाना मिलेगा। लेकिन प्रधान, हेडमास्टर से लेकर उपर तक मची कमीशन की लूट के कारण बच्चों की थाली अक्सर खाली रह जा रही है। यह हाल ग्रामीण क्षेत्र का ही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र का भी है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति तो शहरी क्षेत्र का है। क्योंकि गंवई राजनीति के कारण एमडीएम नहीं बनने का मुद्दा जिले तक तो पहुंच जाता है, लेकिन शहरी क्षेत्र में सबकी अपनी व्यस्तता के कारण जहां बीएसए दफ्तर तक नहीं पहुंच पता है, वहीं बिचौलियों के सांठगांठ का संरक्षण भी प्राप्त रहता है। हालांकि एमडीएम की चेकिंग के लिए अधिकारियों की भारी भरकम फौज विद्यालयों का निरीक्षण करती है। लेकिन कागजों का पेट भरकर औपचारिकता पूरी कर ली जाती है।
एक लीटर में तैयार करते हैं आठ लीटर दूध: दूध के लिए ग्वाला तो यूं ही बदनाम है। लेकिन परिषदीय विद्यालयों के अधिकांश प्रधानाध्यापक भी कम नहीं है। बच्चों के दूध वितरण में ये भी छल करते हैं। एक लीटर अमूल्य डिब्बे के दूध में पानी मिलाकर आठ से नौ लीटर तक तैयार करते हैं और बच्चों में वितरित करते हैं। हद तो यह इसके बाद भी ये अपनी जेब गरम करने के उद्देश्य से दूध की मात्र में खेल कर अधिकारियों को मानक के अनुसार शत प्रतिशत दूध वितरण की रिपोर्ट प्रेषित करते हैं।
📌 महराजगंज : बच्चों की थाली खाली, दूध में भी पानी, मध्याह्न् भोजन योजना में प्रधान, हेडमास्टर से लेकर ऊपर तक कमीशन की मारामारी, 212 को स्कूलों को नोटिस जारी
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/11/212.html