लखनऊ : स्कूलों को बतानी होगी छात्रों को दी जाने वाली सुविधाएं, सीबीएसई ने स्कूलों से मांगी 21 बिंदुओं पर सूचनाएं
लखनऊ (डीएनएन)। सीबीएसई से सम्बद्ध स्कूलों को अब अपने यहां स्टूडेंट्स को दी जाने वाली सुविधाओं से सहित कई बिंदुओं पर बोर्ड को जानकारी देनी होगी। इसके लिए बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश भेजकर 21 बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी है। इसके लिए स्कूलों को दिसंबर के पहले सप्ताह तक का समय दिया गया है।दरअसल, निजी स्कूलों में बढ़ती अनियमितताओं को देखते हुए सीबीएसई ने सख्त रुख अपनाया है। सूत्रों की मानें तो सीबीएसई द्वारा भेजे गए पत्र में गया है कि स्कूल प्रशासन स्टूडेंट्स को क्या सुविधा देता है। उनके स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए स्कूलों में क्या इंतजाम हैं? क्या स्कूलों में डांस, म्यूजिक, तैराकी जैसी सुविधा है। इसके अलावा कई और भी बिंदु हैं जिन पर जानकारी मांगी गई है। स्कूल प्रबंधक या प्रधानाचार्य को सीबीएसई की वेबसाइट पर दिसंबर के पहले सप्ताह तक सभी सवालों के जवाब अपलोड करना होगा। गौरतलब है कि कुछ समय पहले सीबीएसई ने स्कूलों द्वारा ली जा रही फीस पर भी ब्यौरा मांगा था, जिसमें कहा गया था कि स्कूल अपने यहां दी जाने वाली सुविधाओं एवं उनके एवज में आ रहे खर्च आदि का पूरा ब्यौरा दें।
स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की संख्या व उनके नाम, हॉस्टल सुविधा है या नहीं, स्कूल में जिम है या नहीं, स्कूल कंपाउंड की चहारदीवारी है या नहीं, क्या स्कूल का कॉमन रूम है, क्या स्कूल में वाईफाई की सुविधा है। क्या स्कूल में वाटर प्यूरीफाई है, क्या स्कूल में इंडोर या आउटडोर खेल मैदान है। क्या स्कूल में डांस व म्यूजिक की सुविधा है। क्या स्कूल में अग्निशमन यंत्र है। क्या स्कूल में वेब के माध्यम से लर्निग प्रोग्राम चलता है, क्या स्कूल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है कहां-कहां और इनकी संख्या।