मथुरा : बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज मिश्रा को औचक निरीक्षण में विकास खंड मांट का प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजौली 2.45 बजे तथा प्राथमिक विद्यालय भीम 2.55 बजे बंद मिला, पूरे स्टॉफ को किया निलंबित
मथुरा। बेसिक शिक्षा अधिकारी मनोज मिश्रा को औचक निरीक्षण में विकास खंड मांट का प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिजौली 2.45 बजे तथा प्राथमिक विद्यालय भीम 2.55 बजे बंद मिला। इस स्थिति पर तीनों स्कूल के पूरे स्टॉफ को निलंबित कर दिया है। वहीं खंड शिक्षाधिकारी, एबीआरसी, न्याय पंचायत समन्वयकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
बीएसए ने गुरुवार को विकास खंड मांट छाता के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय भीम में खराब प्रबंधन मिलने और रंगाई-पुताई न कराने पर प्रधान अध्यापिका शारदा उपाध्याय, समय पूर्व स्कूल से चले जाने पर सहायक अध्यापिका सीमा सारस्वत को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। अध्यापिका सीमा की शिकायत पर सहायक अध्यापक हेमंत भारद्वाज को निलंबित कर दिया।
प्राथमिक विद्यालय बघेलों का अड्डा के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल समय पूर्व ही बंद हो जाता है। इस पर समस्त स्टॉफ को चेतावनी दी गई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुर्शी, छाता छात्रों की कम उपस्थिति मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुबोध कुमारी को चेतावनी दी तथा प्राथमिक विद्यालय खुर्शी में छात्रों की कम उपस्थिति व रंगाई-पुताई न मिलने पर प्रधानाध्यापिका पूजा मलिक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी।