लखनऊ : यूपी में शिक्षकों की बंपर भर्तियां, 30 हजार युवाओं को मिलेगा मौका
ब्यूरो/अमर उजाला, लखनऊ । यूपी के बेसिक स्कूलों में जल्द ही 30 हजार और शिक्षकों की भर्ती होगी। इसमें बीएड और टीईटी पास युवाओं को मौका मिलेगा।
इस मामले में उच्च स्तर पर सहमति बनने के बाद सरकार ने शिक्षा विभाग को जिलेवार खाली पदों का ब्योरा जल्द जुटाने के निर्देश दिए हैं।
प्रयास ये हैं चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही भर्ती संबंधी विज्ञापन निकाल दिया जाए, ताकि चुनाव की घोषणा का इन भर्तियों पर कोई असर न पड़े।
सपा सरकार के कार्यकाल में अभी तक करीब ढाई लाख शिक्षकों को स्थायी नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। इसमें 1.37 लाख शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक के पद पर समायोजन भी शामिल है। अभी भी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों के 30 हजार पद खाली हैं।
🔴 पहले इन्हीं पदों पर शिक्षामित्रों के समायोजन की थी तैयारी
हालांकि, शुक्रवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास 15-20 हजार पद खाली होने की ही सूचना है। इस पर उन्हें सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से खाली पदों का ब्योरा लेने को कहा गया।
सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने सभी खाली पदों को भरने का फैसला किया है। पहले इन पदों को समायोजन से बचे रह गए शिक्षामित्रों से भरने की योजना थी, पर उनका मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन होने के कारण सरकार अपने स्तर से कोई निर्णय नहीं ले सकती। इसलिए इन पदों को सीधी भर्ती से भरने पर सहमति बनी।
प्रयास है कि चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले ही भर्ती संबंधी विज्ञापन निकाल दिया जाए, ताकि चुनाव की घोषणा का इन भर्तियों पर कोई असर न पड़े।
बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन ने भी स्वीकार किया कि सरकार ने सभी खाली पद भरने का फैसला ले लिया है। इस बाबत अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दे दिए गए हैं।