वाराणसी : 51 विद्यालयों ने परीक्षा केंद्रों पर जताई आपत्ति
वाराणसी वरिष्ठ संवाददाता । यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों को लेकर 51 विद्यालयों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। इनमें अधिकतर विद्यालयों का कहना है कि प्रस्तावित केन्द्रों पर उनके छात्रों के साथ अन्याय होने की संभावना है। कुछ विद्यालयों ने केंद्र बनने से इनकार किया है।
बुधवार को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की ओर से 162 प्रस्तावित केंद्रों की सूची सार्वजनिक की गई थी। इसके बाद विद्यालयों से आपत्तियां मांगी गईं थीं। इसी क्रम में 51 विद्यालयों ने आपत्तियां दर्ज कराई हैं। कुछ विद्यालयों ने दूरी का भी मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि दूरी अधिक होने उनके विद्यार्थियों को परेशानी होगी। आपत्तियों का वर्गीकरण करके उसे फिर जिला केंद्र निधार्रण समिति के पास भेजा जाएगा। जिला स्तर से केंद्रों का निर्धारण 28 नवम्बर तक कराने की योजना है। इसके बाद इसे मंडलीय समिति के पास भेजा जाएगा।
दूसरी ओर बोर्ड के अपर सचिव ने सभी जिलों को एक पत्र भेजा है जिसमें उनसे यथाशीघ्र केंद्र निर्धारण सूची भेजने को कहा गया है। वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय से सम्बद्ध 26 जिलों में किसी ने अब तक केंद्रों की सूची नहीं भेजी है जबकि प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी गईं हैं।