सोनभद्र : अधिकारी टटोलेंगे बच्चों के स्कूल न जाने की वजह, जांच के लिए मंडल में 511 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है, सोनभद्र में 130 लोगों की ड्यूटी लगी है।
सोनभद्र : आपके लाडले का नाम परिषदीय स्कूल में लिखा गया है लेकिन वह स्कूल नहीं जाता। अगर जाता है, कम जाता है, नहीं जाता तो आखिर क्यों। इन सबकी जांच के लिए नौ नवंबर को स्कूलों में अधिकारियों की टीम पहुंचेंगी। इसके लिए विभागीय स्तर से तैयारी कर ली गई है। किस स्कूल की जांच किसे करनी है इसकी सूची मंडल स्तर पर बनाई गई है।
शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों की मानें तो नामांकन के बाद जो बच्चे स्कूल नहीं जाते उनके लिए स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से अपेक्षा की गई की ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूलों में पहुंचे लेकिन जितनी अपेक्षा की गई थी उनकी उपस्थिति नहीं हो पा रही है। इसकी जांच के लिए स्कूलों में उपस्थिति जांचने का निर्णय लिया गया है। मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) डा. वीके शर्मा ने बताया कि स्कूलों में उपस्थित जांच करने के दौरान जो अधिकारी या कर्मचारी जाएंगे उन्हें एक फार्मेट दिया गया है। उसी फार्मेट के हिसाब से पड़ताल करनी है। एमडीएम के मंडलीय समन्वयक राकेश तिवारी बताया कि जांच के दौरान छात्र या छात्रा स्कूल किस कारण से नहीं आ रहा है, कब से नहीं आ रहा है, अगर आता है तो नियमित है या नहीं। स्कूल अवधि के बाद कभी संबंधित शिक्षक अभिभावकों से जाकर मिले या नहीं। इन सबकी रिपोर्ट बनानी है। जांच के लिए मंडल में 511 अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगी है। सोनभद्र में 130 लोगों की ड्यूटी लगी है।