महराजगंज : इंतजार के बाद मिला नियुक्ति पत्र तो खिल उठा चेहरा, 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत आठवीं काउंसिलिंग के 82 प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति देते हुए सहायक अध्यापक पद पर दी गयी तैनाती
जागरण संवाददाता, महराजगंज: 72825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत आठवीं काउंसिलिंग के 82 प्रशिक्षुओं को मौलिक नियुक्ति देते हुए सहायक अध्यापक पद पर तैनाती दी गयी। इसी के साथ डायट पर आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जेपी सिंह से नियुक्ति पत्र प्राप्त करते ही शिक्षक-शिक्षिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
यूं तो डायट पर सुबह से ही बुधवार को कुछ खास चहल पर रही। नियुक्ति पत्र लेने के लिए शिक्षक तो अकेले पहुंच गए थे। लेकिन कुछ शिक्षिकाओं के संग उनके अभिभावक भी आए थे। काउंटर खुलते ही सभी के चेहरे खुशी से चमक उठे। जैसे ही एक एक कर शिक्षकों-शिक्षिकाओं का नाम बुलाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र दिया गया, वैसे ही शिक्षक नियुक्ति पत्र लेकर आपस में एक दूसरे से खुशी का इजहार किए। कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस खुशखबरी की जानकारी मोबाइल व वाट्सएप के जरिए अपने माता पिता व परिवारजनों को दी। लंबे इंतजार के बाद नियुक्ति मिलने से शिक्षकों ने काफी राहत महसूस की। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक शिक्षिकाओं को दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करने का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने कहा कि शिक्षक शिक्षिकाएं नियमित विद्यालय जाएं और छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान अगर कोई अनुपस्थित पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।