बरेली : एडेड कॉलेजों में लगेगी बॉयोमेटिक हाजिरी, डीआइओएस ने करीब 80 एडेड कॉलेजों को जारी किए आदेश, संस्थाओं को अपने निजी स्रोतों से करनी होगी व्यवस्था
बरेली : अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में अब शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की बायोमेटिक हाजिरी लगेगी। डीआइओएस मुन्ने अली ने बायोमैटिक हाजिरी लगाए जाने को कॉलेजों को निर्देश जारी कर दिए हैं। बायोमेटिक हाजिरी के लिए कॉलेजों को निजी स्त्रोतों से व्यवस्थाएं करनी होगी। बायोमेटिक उपस्थिति के संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से मिले निर्देशों के बाद डीआइओएस ने सभी एडेड कॉलेजों को निर्देशित कर दिया है। उन्होंने कहा कि एडेड कॉलेजों में शिक्षा के गुणात्मक विकास के लिए शिक्षकों और शिक्षणोत्तर कर्मचारियों की बायोमेटिक हाजिरी लगवाई जाए।
शिक्षकों को कॉलेज में आते, जाते समय इसी उपकरण की सहायता से हाजिरी लगानी होगी। बायामेटिक हाजिरी के लिए उपकरण कॉलेजों को अपने निजी स्त्रोतों से लगाने होंगे। इसके लिए शासन की ओर से कोई धनराशि नहीं दी जाएगी। डीआईओएस का कहना है कि जो कॉलेज लापरवाही करेंगे। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बायोमेटिक हाजिरी से बढ़ेगा स्तर : एडेड माध्यमिक कॉलेजों में बायोमेटिक हाजिरी की व्यवस्था लागू होने से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। एडेड कॉलेजों में तमाम शिक्षक कॉलेज समय में गायब रहते है। इससे एडेड कॉलेजों में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। यह व्यवस्था लागू होने के बाद शिक्षकों के कॉलेज से गायब होने पर अंकुश लग जाएगा।