महराजगंज : 90 फीसद उपस्थित रहने वाले 210 छात्र पुरस्कृत, स्कूलों में विद्यार्थियों संग शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर
जागरण संवाददाता, महराजगंज : जिला पंचायत सभागार में शनिवार को शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में स्कूलों में विद्यार्थियों संग शिक्षकों की सौ फीसद उपसथिति पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन करें और नियमित स्कूल आयें तो स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति स्वत: ही बढ़ जायेगी। स्कूलों में 90 फीसद उपस्थित रहने वाले 210 विद्यार्थियों को मुख्य विकास अधिकारी राम नेवास ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देने के बाद मुख्य अतिथि व मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण छात्र-छात्रओं की उपस्थिति में गिरावट आयी है। सभी शिक्षक अपने दायित्वों का निर्वहन करें और समय से स्कूल आयें तो निश्चित तौर पर स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ जायेगी।
विशिष्ट अतिथि व जिला विद्यालय निरीक्षक के.सी. भारती ने कहा कि शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों की है वहीं शिक्षकों का भी यह दायित्व है कि वे नियमित और समय से स्कूल आयें तथा अवकाश होने के बाद ही घर जायें। स्कूलों के निरीक्षणों में यह बात प्रकाश में आयी है कि कतिपय शिक्षक अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं कर रहे हैं और बिना आवेदन घर बैठ जा रहे हैं। अधिकांश शिक्षक देर से विद्यालय पहुंच रहे हैं जो ठीक नहीं है। शिक्षकों को शिक्षा देनी पड़े यह उचित नहीं लगता है। हम उम्मीद करते हैं कि शिक्षक अपने कार्य व्यवहार में सुधार लायेंगे और नियमित स्कूल पहुंच कर बच्चों को पढायेंगे। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद, जिला समन्वयक रविन्द्र कुमार, बैजनाथ सिंह, राकेश कुमार सिंह, पंकज मौर्या, राम प्रयाग वर्मा, पवन शुक्ला आदि ने भी विचार व्यक्त किया। संचालन अर¨वद जायसवाल ने किया।
📌 महराजगंज : 90 फीसद उपस्थित रहने वाले 210 छात्र पुरस्कृत, स्कूलों में विद्यार्थियों संग शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/11/90-210.html