महराजगंज : दौड़ में पनियरा व कबड्डी में घुघली को प्रथम स्थान, जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के मैदान पर आयोजित जनपदीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन का नजारा ।
जागरण संवाददाता, महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के मैदान पर आयोजित जनपदीय बेसिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन बजरंगी, औरंगजेब, उर्मिला, राजदेव ने दौड़ में तथा रेनू ने मानचित्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि प्राथमिक विद्यालय बालक संवर्ग कबड्डी में घुघली विजेता रही। प्राथमिक विद्यालय की बालक संवर्ग 50 मीटर दौड़ प्रतियोगता में बजरंगी, प्राथमिक विद्यालय पनियरा प्रथम स्थान पर रहे, जबकि कुंदन प्राथमिक विद्यालय निचलौल द्वितीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार सौ मीटर दौड़ में औरंगजेब प्राथमिक विद्यालय सदर प्रथम, तथा उमेश पटेल प्राथमिक विद्यालय फरेंदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक विद्यालय बालिका संवर्ग में 50 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कुमारी उर्मिला, प्राथमिक विद्यालय निचलौल ने प्रथम स्थान तथा दुर्गावती प्राथमिक विद्यालय फरेंदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर में भी प्राथमिक विद्यालय निचलौल की उर्मिला प्रथम तथा प्राथमिक विद्यालय फरेंदा की दुर्गावती दूसरे स्थान पर रहीं। जूनियर बालक संवर्ग 400 मीटर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय धुघली के राजदेव प्रथम तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय फरेंदा के मिथिलेश को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जबकि मानचित्र प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय सदर की रेनू प्रथम तथा इसी विद्यालय की छात्र पूनम दूसरे स्थान पर रहीं। प्राथमिक विद्यालय बालक संवर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय घुघली विजयी रही, जबकि पनियरा उपविजेता घोषित किया गया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रताप सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद, रेयाज अहमद, अमरनाथ तिवारी, प्रधानाचार्य बैजनाथ सिंह, राकेश सिंह, मनोज वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
क्रिकेट ट्रायल आज
महराजगंज: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 14 आयु वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल गुरुवार को सायं 3 बजे पीजी कालेज के मैदान पर महराजगंज क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित है। उक्त ट्रायल में वही क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। जिन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन का आवेदन पत्र पिछले सत्र में भरा था। यह जानकारी महराजगंज क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव विन्ध्यवासिनी सिंह ने दी है।
उन्होंने बताया कि यह ट्रायल प्रारंभिक ट्रायल है, जिसमें चुने हुए खिलाड़ियों को गोरखपुर मंडल में प्रतिभाग के लिए भेजा जाएगा। चयन समिति के अध्यक्ष सीजे थामस ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को अपना पूरा किट लेकर आना होगा तथा समय पर उपस्थित न होने पर ट्रायल में हिस्सा नहीं लेने दिया जाएगा। चयन सीजे थामस, कुलदीप मणि त्रिपाठी एवं सद्दाम हुसैन के देखरेख में संपंन होगा।