गोण्डा : चार कस्तूरबा विद्यालयों को भेजा नोटिस, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की मासिक समीक्षा बैठक हुई ।
गोंडा: कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें छात्राओं की उपस्थिति कम होने पर चार विद्यालयों को नोटिस दिया गया।
प्रभारी बीएसए रामराज ने कस्तूरबा विद्यालयों में तैनात वार्डन की बैठक लिया। इसमें मीना दिवस, मीना रेडियो व एल्युमिनाई बैठक से संबंधित जानकारी ली गई। समीक्षा में विद्यालय में नामांकन के सापेक्ष छात्राओं की उपस्थिति का ब्यौरा लिया गया। इसमें इटियाथोक, मनकापुर, पंड़रीकृपाल व तरबगंज में संख्या कम पाई। जिस पर वहां की वार्डन से स्पष्टीकरण मांगा गया। प्रभारी बीएसए ने शत प्रतिशत उपस्थिति होने की बात कही तथा आवागमन रजिस्टर को मेनटेन रखने का निर्देश दिया। जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रजनी श्रीवास्तव ने नियमित रुप से अभिभावकों की बैठक करने का निर्देश दिया। इस दौरान समन्वयक चंद्रभान पांडेय, वार्डन कुसुम शुक्ला, रिचा मिश्रा, गीता ¨सह, सरिता ¨सह, किरन वर्मा, नीलम आदि उपस्थित रहीं।