कुशीनगर : प्रभारी बीएसए ने सभी समन्वयकों को दी चेतावनी, प्रभारी बीएसए तिवारी ने शिक्षक नेताओं की ओर से एरियर भुगतान व वेतन की समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इसका शीघ्र हल निकाला जाएगा
कसया, कुशीनगर : प्रभारी जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अजय तिवारी ने शुक्रवार को बीआरसी परिसर में आयोजित बैठक के दौरान शिक्षकों के न पहुंचने व शामिल होने से मना करने के आरोप में सभी न्याय पंचायत समन्वयकों को कड़ी चेतावनी दी। इस दौरान प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष सुरेश प्रसाद रावत व मंत्री नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कसया विकास खंड में दो बीइओ की तैनाती का मामला उठाया। मौजूद शिक्षकों से आवास व कार्य स्थल पर शौचालय का उपयोग करने का प्रमाण पत्र लिया गया और बच्चों से भी प्रमाण पत्र लेकर जमा करने का निर्देश दिया गया। प्रभारी बीएसए तिवारी ने शिक्षक नेताओं की ओर से एरियर भुगतान व वेतन की समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इसका शीघ्र हल निकाला जाएगा।
उन्होंने ड्रेस वितरण, प्रसूता काल, एरियर भुगतान, बूथ वाले विद्यालयों पर शौचालय व पेयजल की स्थिति की भी जानकारी ली। करीब दो सौ अध्यापकों ने कार्य स्थल व आवास पर शौचालय का उपयोग करने का प्रमाण पत्र जमा किया। बीईओ तिवारी ने अध्यापकों को बैठक में न आने और उन्हें शामिल होने से रोकने के आरोप के अलावा समय से पुस्तक न ले जाने को लेकर सभी समन्वयकों को आदत में सुधार लाने को कहा।
इस दौरान महेश रच्जक, महेंद्र सिंह, पुष्पा मिश्र, ताहिरा खातून, मनोज कुमार चौबे, धर्मेंद्र कुमार सिंह, रेनू तिवारी, प्रेरणा सिंह, मूर्ति यादव आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर कुछ शिक्षकों ने कहा कि स्कूल बंद कर बैठक में आने की बात कही गई।
📌 कुशीनगर : प्रभारी बीएसए ने सभी समन्वयकों को दी चेतावनी, प्रभारी बीएसए तिवारी ने शिक्षक नेताओं की ओर से एरियर भुगतान व वेतन की समस्या का समाधान करने का आश्वासन देते हुए कहा कि इसका शीघ्र हल निकाला जाएगा
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/11/blog-post_12.html