लखनऊ : अब तक नहीं भेजा कर्मचारियों का ब्योरा विस चुनाव की तैयारी तेज, आज डिटेल भेजने का अंतिम मौका
लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 15 हजार से ज्यादा कर्मचारियों/अधिकारियों की जरुरत पड़ेगी। इसके बावजूद ज्यादातर विभागों ने अभी तक कर्मचारियों का ब्योरा नहीं भेजा है। लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए डीएम सत्येंद्र सिंह ने सोमवार तक हर हाल में ऑनलाइन डिटेल भेजने के निर्देश जारी किए हैं।
एडीएम वित्त एवं राजस्व निधि श्रीवास्तव ने बताया कि चुनाव आयोग ने जल्द से जल्द डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिए हैं। जिले के 3357 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर चार कर्मचारी तैनात होने हैं। इस तरह करीब 13,428 कर्मचारियों की जरुरत पड़ेगी, जबकि 1350 कर्मचारी रिजर्व रखे जाएंगे। इनके अलावा 45 जोनल और 228 सेक्टर मैजिस्ट्रट की भी जरुरत पड़ेगी।
विधानसभा चुनाव में अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 18 रिटर्निंग और 20 सहायक रिटर्निंग अधिकारी तैनात किए जाएंगे। इस बार जिले के प्रत्येक विधानसभा में आईटी टीम भी तैनात होगी। इसमें एक प्रभारी और चार कर्मचारी होंगे।
इसके लिए जल्द से जल्द डेटाबेस तैयार किया जाना है। इस बाबत संबंधित विभागों और कार्यालयों को पासवर्ड भेजा जा चुका है। आयोग के आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।