गोण्डा : परिषदीय स्कूलों की नियमित जांच करें बीईओ, परिषदीय स्कूलों का हाल जानने के लिए सहायक शिक्षा निदेशक एमपी सिंह ने सभी बीएसए के साथ बैठक किया।
संसू, गोंडा: परिषदीय स्कूलों का हाल जानने के लिए सहायक शिक्षा निदेशक एमपी सिंह ने सभी बीएसए के साथ बैठक किया। इस दौरान उन्होंने कस्तूरबा विद्यालयों की सुरक्षा, परिषदीय में शैक्षिक माहौल का जायजा लिया।1मंडलायुक्त की बैठक में श्रवस्ती में एमडीएम में फल वितरण करने में फिसड्डी रहने वहां बीएसए को फटकार लगाई। उन्होंने ने कहा कि बीएसए अजय कुमार सिंह से 28,29 व 30 नवंबर को मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कराने की तैयारी करने का निर्देश दिया। बीईओ द्वारा स्कूलों का निरीक्षण न करने पर एडी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों का नियमित रुप से निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मंडलीय समन्वयक एमडीएम को अलग-अलग प्रकार के फल वितरित कराने का आदेश दिया तथा छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। इस दौरान बीएसए अमरकांत सिंह, रमेश यादव, व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, वीरेंद्रपाल सिंह, अमर नाथ सिंह, संदीप मिश्र, राकेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।