लखनऊ : रसोइयों ने मांगा समय पर मानदेय, विधान भवन के सामने प्रदर्शन कर की नारेबाजी, पुलिस द्वारा हटाए जाने पर लक्ष्मण मेला में डाला डेरा
लखनऊ : समय पर मानदेय भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर रसोइयों ने सोमवार को विधानभवन के सामने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। करीब बीस मिनट चले इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर लक्ष्मण मेला स्थल भेजा दिया। जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंप जल्द मांग पूरी न होने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।
अखिल भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ के आह्वान पर विभिन्न जिलों से प्रदर्शनकारी जुटे। धरने का नेतृत्व महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह ने किया। उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। राजेश कुमार आर्य ने रसोइयों को समय पर मानदेय भुगतान के साथ सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराने की मांग की। धरने में रामायण निषाद, संध्या देवी, राजेंद्र प्रसाद, पूजा रावत व सीता देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।