हमीरपुर: प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर चला रहे ठेके मे स्कूल
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश UP में शिक्षा का स्तर दिन पर दिन नीचे गिरता जा रहा है कही MDM का घोटाला तो कही अध्यापक उपस्थिति का घोटाला यानि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है ।
ऐसा ही एक ताजा मामला UPके हमीरपुर जिले का आया है । बता दे की मौदहा थाना क्षेत्र के अंतरगत ग्राम सिजवाही के प्राइमरी स्कूल भृस्टाचार के हाथ चढ़ा हुआ है। स्कूलो पर MDM का घोटाला तो आम बात है, पर यहाँ तो लपरवाही की हद पार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ दबंग प्रधानाचार्य की मनमानी सामने नजर आयी है ।
सरकार से तन्खवाह के रूप में मोटी रकम पाने के बाद भी हेड मास्टर जी महीनो स्कूल नही जाते है । बच्चों और गांव के लोगो को बेकूफ बनाया जा रहा है । गांव वालो की नजर में विद्यालय रोज खुलता है लेकिन गांव वाले इस बात से बिलकुल अनजान थे की विद्यालय बिना किसी विभगिय आदेश के गांव की ही दो प्राइवेट लड़कियों को लगा कर ठेके में बच्चो शिक्षा दी जा रही है ।
प्रधानाचार्य से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि स्कूल में बच्चों के पढ़ाने के लिये दो हजार रूपये पर लड़कीयो को बिना किसी शिक्षा विभाग के अधिकारी के आदेश के बिना लगाई गई हैं।
विभागीय अधिकारियो के जानकारी के बिना हो रहा है ,शिक्षण कार्य में लूट । मौके में मौजूद हेड मास्टर द्वारा लगाई गई लड़कियो से पूछे जाने पर लड़कियो ने बताया की हम निषुल्क पढ़ाते है ।वही हेड मास्टर द्वारा बताया गया की हम दो हजार पर महीने देते है । और ग्रामप्रधान के ऊपर छप्पड़ मढ़ते हुए कहा की एक हजार प्रधान देते है।
जबकि वही मौजूद ग्राम प्रधान ने रूपये देने से इंकार करते हुए हेड मास्टर की तमाम खमियो को बताया। क्लास में मौजूद बच्चों ने बताया की दूध और फल मिले ही नही ।। हेड मास्टर अमरेंद्र सिंह शिक्षा विभाग को चुना लगा रहे है पर UP सरकार के पुरे हुए वादों पर भी चुना लगा रहे है ।