अखिलेश यादव की रथ यात्रा का स्वागत करेगा अटेवा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा निकाली जाने वाली रथयात्रा का स्वागत आॅल टीचर/इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) करेगी। इस बात का निर्णय अटेवा की बैठक में लिया गया है। आॅल टीचर/इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा), उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक प्रदेश कार्यालय में हुई जिसकी अध्यक्षता अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय कुमार ‘बन्धु’ ने की।
अखिलेश यादव तीन नवम्बर से शुरू कर रहे हैं रथ यात्रा
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की 03 नवम्बर 2016 से की जा रही रथयात्रा का अटेवा परिवार स्वागत करेगा क्योंकि मुख्यमंत्री जी द्वारा 1 अप्रैल, 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए ग्रेच्युटी और मृत कर्मचारियों के आश्रित को पारिवारिक पेंशन का लाभ दिये जाने का ऐतिहासिक फैसला किया गया है, जो उन हजारों मृतकों के परिवार के आश्रितों के जीवन में घोर अन्धेरे को दूर कर सम्बल देने का काम किया है। अटेवा इसकी मुक्त कण्ठ से प्रशंसा करता है। इसीलिए 03 नवम्बर को युवा शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी अम्बेडकर पार्क चौराहा, गोमतीनगर, लखनऊ पर भारी संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देकर भव्य स्वागत करेगा।