महराजगंज : संयोगी अवकाश लेकर तबादले के लिए शिक्षकों ने बनाया दबाव, शिक्षकों ने जानबूझकर स्थानान्तरण में लापरवाही का लगाया आरोप, आखिरकार रामपुर बीएसए महोदय ने कैसे जारी किया पारस्परिक स्थानान्तरण का आदेश, यहीं क्लिक कर देखें ।
स्थानांतरण के लिए शिक्षकों ने बीएसए दफ्तर घेरा
जागरण संवाददाता, महराजगंज: आल टीचर्स, इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा के बैनर तले शिक्षकों ने स्थानांतरण की मांग को लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और अपनी भड़ास निकाली। इसके बाद शिक्षकों ने बीएसए को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र ही शासन के आदेश का अनुपालन कराने की बात दोहराते हुए ऐसा नहीं होने पर तीस नवंबर से भूख हड़ताल की चेतावनी दी। जिला संरक्षक श्रवण चौरसिया ने कहा कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के उपरांत शिक्षकों से स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र लिया गया। परंतु स्थानांतरण की कार्यवाही में विलंब हो रहा है।
इस मौके पर अमरजीत, भगवान दास, राजेश, संजीत कुमार, गोपाल पटेल, दीपचंद, प्रशांत पांडेय, अमित कुमार, मनोज कुमार, मनोज मिश्र, उपेंद्र, शैलेश शर्मा, सर्वेश शर्मा, आशुतोष पटेल, अखिलेश मिश्र, राजेश कुमार, चंद्र पटेल, रामदयाल, शशिकेश तिवारी, राकेश तिवारी, इंद्रजीत, मदन गोपाल, संजय, उदयनरायण, शिवशंकर, रामदयाल यादव, जय प्रकाश, शैलेश कुमार गौंड, प्रीतिपाल, आकांक्षा, इति, तबस्सुम, अनुपम, विनय कुमार, शिल्पी, अनिल, मोनिका, जगतनरायन, शिवेंद्र, दुर्गाप्रसाद, अभिनंदन पांडेय आदि उपस्थित रहे।
📌 महराजगंज : संयोगी अवकाश लेकर तबादले के लिए शिक्षकों ने बनाया दबाव, शिक्षकों ने जानबूझकर स्थानान्तरण में लापरवाही का लगाया आरोप, आखिरकार रामपुर बीएसए महोदय ने कैसे जारी किया पारस्परिक स्थानान्तरण का आदेश, यहीं क्लिक कर देखें ।
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/11/blog-post_304.html