देवरिया : मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज, जनपद महराजगंज की टीम का पहले ही दिन रहा दबदबा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा पहला दिन
जागरण संवाददाता, देवरिया : रवींद्र किशोर शाही स्पोट्र्स स्टेडियम में गुरुवार को मंडलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राम प्रवेश यादव ने झंडारोहण कर किया। पहले दिन के खेल में महराजगंज की टीम का दबदबा रहा । प्रतियोगिता में देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर तथा गोरखपुर के जिला टापर बच्चों ने प्रतिभाग किया।
तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता का शुभारंभ बच्चों के मार्च पास्ट से हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष राम प्रवेश यादव, जिलाधिकारी अनिता श्रीवास्तव, सहायक शिक्षा निदेशक डा.सत्य प्रकाश त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने मार्च पास्ट की सलामी ली।
इसके बाद जूनियर हाईस्कूल इंदूपुर की छात्र सोनी विश्वकर्मा, रीमा कुशवाहा और इफरा खातून ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीतों से अतिथियों का स्वागत किया। प्राथमिक विद्यालय कुंवर बखरा की छात्र खुशबू ने मनमोहक गीत प्रस्तुत की। व्यायाम शिक्षक संजय तिवारी, संजीव दुबे व प्रिया गुप्ता ने अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया।
प्राथमिक वर्ग के 50 किमी की दौड़ में गोरखपुर के वीरु और महराजगंज के दुर्गावती अव्वल रहे। 100 मीटर की दौड़ में देवरिया के राहुल व महराजगंज की कुमकुम प्रथम स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर की दौड़ में महराजगंज की प्रीति ने पहले स्थान पर रही। टेबुल टेनिस में देवरिया विजेता बना। अंत्याक्षरी, मानचित्र, मानचित्र और लेख में देवरिया चैंपियन बना। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि खेल के माध्यम से बच्चों मे अनुशासन व आपसी सहयोग की भावना विकसित होती है। खेल में जीतने और हारने से ज्यादा महत्वपूर्ण भाग लेना होता है। उन्होंने प्रतियोगिता के शानदार आगाज के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शाबासी दी। कार्यक्रम का संचालन जिला व्यायाम शिक्षक संजय कुमार सिंह और पंकज शुक्ला ने किया।
इस दौरान नोडल अधिकारी दीनानाथ साहनी, माधवेंद्र पांडेय, पंकज सिंह, डीएन चंद्र, पंकज मौर्य, प्रभात श्रीवास्तव, सीमा पांडेय, एबीआरसी बीएन चौहान, अशरफ अली, शफीक अहमद खां, जूनियर शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री सुदर्शन कुशवाहा, अध्यक्ष विनोद सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, भागलपुर के ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव, श्रवण यादव, रीना सिंह, राम बालक सिंह, गंगतेश्वर सिंह, अवधेश सिंह, अनिल मिश्र, अर¨वद आदि मौजूद रहे।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्रएं।क्रीड़ा समारोह में मार्चपास्ट की सलामी लेते जिला पंचायत अध्यक्ष रामप्रवेश यादव।सलामी देते खिलाड़ी।
📢 जनपद महराजगंज के प्रतियोगिता में शामिल बच्चों के साथ गयी पूरी टीम के बधाईयां.....
जवाब देंहटाएं📌 देवरिया : मंडलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आगाज, जनपद महराजगंज की टीम का पहले ही दिन रहा दबदबा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सराबोर रहा पहला दिन
👉 http://www.primarykamaster.net/2016/11/blog-post_31.html