लखनऊ : आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक, प्रदर्शनकारियों की तबियत भी बिगड़ने लगी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही
लखनऊ। उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ का प्रदर्शन शनिवार को भी लक्ष्मण मेला मैदान में जारी रहा। दो माह से धरने पर बैठने के बाद कोई कार्रवाई न होने के विरोध में प्रदर्शनकारी आमरण अनशन पर बैठ गए। शिक्षकों का कहना है कि मांग पर कार्रवाई के बाद ही आन्दोलन समाप्त होगा।
उप्र सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के संयोजक महकार सिंह का कहना है कि मानक पर खरे उतरने वाले गैर सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल को अनुदानित सूची में शामिल कराए जाने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की तबियत भी बिगड़ने लगी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस दौरान पवन कुमार, दिनेश कुमार, छेदी लाल, महेश चन्द्र, रविन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।