लखनऊ : सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग को लेकर वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशकों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा।
लखनऊ। सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग को लेकर वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशकों का धरना गुरुवार को भी जारी रहा। यह सभी लोग बीते 46 दिन से लक्ष्मण मेला मैदान में धरने पर बैठे हैं।
वैकल्पिक शिक्षा आचार्य/ मदरसा अनुदेशक वेलफेयर (आचार्य जी शिक्षक महासंघ) के अध्यक्ष जितन्द्र ओझा का कहना है कि वर्ष 2001 में सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्ष्रा के प्रति जागरूक करने के लिए अनुदेशकों की नियुक्ति की गई थी पर वर्ष 2009 में अनुदेशकों की सेवा समाप्त कर दी गई।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि काफी समय से वह सभी सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। संजय समीर का कहना है कि कई दिनों से नदी किनारे बैठ कर धरना दे रहे हैं। पर प्रशासन की ओर से धरना स्थल पर साफ-सफाई के साथ पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है।