महराजगंज : कबड्डी में बेलवां खुर्द एनपीआरसी, तो खो-खो में रजापुर एनपीआरसी का रहा दबदबा, दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का पहला दिन
लक्ष्मीपुर । दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार बीआरसी लक्ष्मीपुर के प्रांगण में हुआ। पहले दिन जहां कबड्डी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बेलवां खुर्द अव्वल रहा। वहीं खो- खो में रजापुर न्याय पंचायत ने अपना दबदबा कायम रखा। यहां यह भी बताते चलें कि बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 05/11/2016 से 06/11/2016 तक है ।
लक्ष्मीपुर ब्लाक की ओर से दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की शुरूआत शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी श्री तारकेश्वर पांडेय व शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष श्री जनार्दन पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से जूनियर स्तर के बालक संवर्ग के रूद्रपुर शिवनाथ व मझौली की टीमों से परिचय लेते हुए कराया गया।
जिसमें बेलवां खुर्द एनपीआरसी का रूद्रपुर शिवनाथ प्रथम एवं बकैनिया एनपीआरसी के मझौली को दूसरा स्थान मिला। वहीं बालिका संवर्ग से कबड्डी में बेलवां खुर्द प्रथम व लक्ष्मीपुर द्वितीय को दूसरा स्थान मिला।
जबकि खो-खो में रजापुर एनपीआरसी के मानिक तलाब के सरिता, करिश्मा, रेनू, संध्या, चंद्रावती व सोनी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहला मुकाम हासिल किया। वहीं प्राथमिक स्तर के कबड्डी में बेलवां खुर्द को प्रथम व चंदीपुर को द्वितीय स्थान मिला । जबकि खो- खो में बेलवां खुर्द को पहला व लक्ष्मीपुर द्वितीय को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इस मौके पर वरिष्ठ सह समन्वयक विजय प्रकाश दूबे, डा.वीरेंद्र त्रिपाठी, दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, गिरिजेश पांडेय, धन प्रकाश त्रिपाठी, दयानंद त्रिपाठी, विकास नारायण मिश्र, विचित्र नारायण त्रिपाठी, हरिश्चन्द्र चौधरी, सुदामा प्रसाद चौहान, ध्रुव गुप्ता, अश्वनी भण्डारी, प्रभुनाथ गुप्ता आदि मौजूद रहे।
------------------------------
कबड्डी में बेलवां खुर्द, खो-खो में रजापुर का रहा दबदबा
जाखरण संवाददाता, लक्ष्मीपुर, महराजगंज: स्थानीय विकास खंड में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार बीआरसी लक्ष्मीपुर के प्रांगण में हुआ। पहले दिन जहां कबड्डी प्रतियोगिता में न्याय पंचायत बेलवां खुर्द अव्वल रहा, वहीं खो-खो में रजापुर न्याय पंचायत ने अपना दबदबा कायम रखा। लक्ष्मीपुर ब्लाक की ओर से दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय व शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष जनार्दन पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से जूनियर स्तर के बालक संवर्ग के रूद्रपुर शिवनाथ व मझौली की टीमों से परिचय लेते हुए कराया गया। जिसमें बेलवां खुर्द एनपीआरसी का रूद्रपुर शिवनाथ प्रथम एवं बकैनिया एनपीआरसी के मझौली को दूसरा स्थान मिला। वहीं बालिका संवर्ग से कबड्डी में बेलवां खुर्द प्रथम व लक्ष्मीपुर द्वितीय को दूसरा स्थान मिला। खो-खो में रजापुर एनपीआरसी के मानिक तलाब के सरिता, करिश्मा, रेनू, संध्या, चंद्रावती व सोनी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पहला मुकाम हासिल किया। वहीं प्राथमिक स्तर के कबड्डी में बेलवां खुर्द को प्रथम व चंदीपुर को द्वितीय स्थान मिला। जबकि खो- खो में बेलवां खुर्द को पहला व लक्ष्मीपुर द्वितीय को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इस मौके पर वरिष्ठ सह समन्वयक विजय प्रकाश दूबे, डा.वीरेंद्र त्रिपाठी, दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, गिरिजेश पांडेय, धन प्रकाश त्रिपाठी, दयानंद त्रिपाठी, विकास नारायण मिश्र सहित काफी लोग मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, TRAINING : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के
छात्रों व शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और
स्वीडन की एजेंसियों से बुलाए जाएंगे कोच
-
*BASIC SHIKSHA, KGBV, SPORT, : बेसिक, माध्यमिक और कस्तूरबा के छात्रों व
शिक्षकों को खेलकूद में तैयार करेंगे विदेशी प्रशिक्षक, डेनमार्क और स्वीडन
की एजेंसि...
📌 महराजगंज : कबड्डी में बेलवां खुर्द एनपीआरसी, तो खो-खो में रजापुर एनपीआरसी का रहा दबदबा, दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का पहला दिन
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/11/blog-post_40.html