कुशीनगर : प्राथमिक विद्यालयों में रिक्तियों की उपलब्धता दर्शाने की मांग, कुशीनगर की रिपोर्ट पर सवालिया निशान लगाते हुए संचालित नियुक्ति प्रक्रिया से वंचित होने का अंदेशा जताया
जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: बीटीसी 2013 के प्रशिक्षु शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग पर प्राथमिक विद्यालयों की रिक्तियां शून्य कर देने तथा भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
डीएम को सौंपे ज्ञापन में प्रशिक्षु शिक्षकों ने लिखा है कि शासन ने प्रदेश में 10165 रिक्तियों पर तैनाती की घोषणा की है। यहां के बीएसए ने निदेशालय को भेजे रिपोर्ट में जनपद की रिक्तियां शून्य दर्शायी है। जबकि के यहां के पूर्व बीएसए ने बीते वर्ष 588 रिक्तियों की रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को दी थी। तैनाती के लिए परेशान प्रशिक्षु शिक्षकों ने कहा कि यहां सीटों को छिपाया जा रहा है। डीएम से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग करते हुए नौकरी के लिए भटक रहे बीटीसी प्रशिक्षुओ को न्याय दिलाने की मांग की है।
इन लोगों ने कुशीनगर की रिपोर्ट पर सवालिया निशान लगाते हुए संचालित नियुक्ति प्रक्रिया से वंचित होने का अंदेशा जताया है। ज्ञापन पर हरिनारायण उपासना, गर्विता, अरूणोश चतुर्वेदी, आदित्य तिवारी, आदेश, सतीश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।