मदरसा अनुदेशकों का प्रदर्शन, नारेबाजी
सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग को लेकर वैकल्पिक शिक्षा आचार्य मदरसा अनुदेशकों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। वैकल्पिक शिक्षा आचार्य/मदरसा अनुदेशक वेलफेयर (आचार्य जी शिक्षक महासंघ) के अध्यक्ष जितन्द्र ओझा का कहना है कि वर्ष 2001 में सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए अनुदेशकों की नियुक्ति की गई थी। पर वर्ष 2009 में पर अनुदेशकों की सेवा समाप्त कर दी गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि काफी समय से वह सभी सहायक अध्यापक पद पर समायोजन की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मांग पूरी होने के बाद ही आन्दोलन समाप्त होगा। इस दौरान अलका श्रीवास्तव, इसरत जहां, संजय समीर और राजन ओझा आदि शामिल रहे।